Gamdi Ahada Sanskritik Bhavan
सांस्कृतिक भवन का उद्गाटन दिनांक 17 अगस्त, 2019 को गाँव गामडी अहाडा में किया गया l सुबोध शिक्षण संस्थान के कार्यों की आधारशिला के रूप में यह भवन खड़ा है l संस्थान के माध्यम से हम निरंतर नवीन विकास कार्यों को करते हैं l
सामाजिक कार्यों में संस्थान के साथ कदम-कदम पर साथ निभाते हैं हमारे कार्यकर्ता l इन्ही कार्यकर्ताओं के दम पर हम आज श्रेष्ट NGO के रूप में खड़े हैं l
हम हमसे जुड़े सभी संस्थानों व कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हैं l
No comments:
Post a Comment