Friday, October 28, 2022

#subodhshikshansansthan इस बार दिवाली, सोलर दीयों वाली

 इस बार दिवाली, सोलर दीयों वाली

सुबोध शिक्षण संस्थान द्वारा इस वर्ष दीपावली उत्सव को नवाचार के साथ मानाने के सम्बन्ध में नवीन प्रयास किये गए. जिसमे से एक प्रयास रहा - सोलर दीया. 

संस्थान हमेशा सामाजिक कार्यों को करने में अग्रणी रहा है. इस बार दीपावली अवसर पर संसथान द्वारा शहर के  सभी प्रमुख राजकीय पदाधिकारियों को सोलर दीया देकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का सन्देश भी दिया.

संस्थान के इस नवाचार को जिला कलेक्टर, नगर परिषद् सभापति, श्री प्रकाश पंचाल महोदय ने उत्कृष्ट प्रयास बताते हुए इसे जन-जन तक पहुँचाने की बात करते हुए आगे सहयोगी रहने का भरोसा दिलाया.

कहने को तो यह एक छोटा-सा प्रयास था, परन्तु अब यह सभी के सहयोग से संस्थान की पहचान बन गया है.






No comments:

Post a Comment