Thursday, February 23, 2023

#subodhshikshansansthan संस्थान की भागीदारी

संस्थान की भागीदारी

दिनांक 22/02/23 को नेहरु युवा केंद्र के सानिध्य में आयोजित युवा भागीदारी और G20 कार्यक्रम में सुबोध शिक्षण संस्थान को भी आमंत्रित किया गया. संस्थान के प्रतिनिधि के रूप में डॉ. सुबोध कान्त नायक द्वारा कार्यक्रम में शिरकत की गई. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. सुबोध कान्त नायक द्वारा G20 देशों  और भारत द्वारा उसकी अध्यक्षता के बारे में बतलाया गया. साथ ही इनके द्वारा वर्तमान मुद्दों को पटल पर रखा गया. साथ ही इन्होने अपने वक्तव्य में युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जुड़ने व Y20 की थीम को भी सामने रख कर सभी का मार्गदर्शन किया.




No comments:

Post a Comment