Thursday, January 25, 2024

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)

जिले की 12 पंचायत समिति अंतर्गत गामड़ी अहाडा पंचायत समिति के मॉडल ग्राम पंचायत के तहत मुख्यालय ग्राम पंचायत गामड़ी अहाड़ा को चयनित करने के लिए संस्थान सचिव द्वारा 09 जनवरी 2024 को स्वच्छ मिशन (ग्रामीण) जिला समन्वयक एवं पूर्व सभापति नगरपरिषद डूंगरपुर श्री केके गुप्ता,जिला कलेक्टर महोदय, सीईओ सर डूंगरपुर एवं बीडीओ महोदय बिछीवाड़ा एवं गामड़ी अहाडा को पत्र लिख कर निवेदन किया गया।



No comments:

Post a Comment