"लबाना समाज एतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत"
( युवा पीढ़ी एवं भविष्य )
आज दिनांक 02/08/2023 को विवेकानंद कक्ष, विद्यानिकेतन गोकुलपूरा, डूंगरपुर में लबाना समाज एतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत ( युवा पीढ़ी एवं भविष्य ) संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
उक्त कार्यक्रम में लबाना समाज से जुड़े सभी विशिष्ट जनों का आगमन हुआ. साथ ही कार्यक्रम में समाज से जुड़े अन्य लोग भी सम्मिलित हुए. सभी अतिथितियों ने लबाना समाज की युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने का मार्ग सुझाते हुए समाज हित में स्वयं को समर्पित करने की बात कही.
👍👍👏👏
ReplyDelete